अगर आप दोनों गर्ल फ्रेंड बॉय फ्रेंड है या पति पत्नी है और यदि आप दोनों के बीच कुछ बातो को लेकर झगड़ा हो गया है और आप अपने पार्टनर के बिना रह नहीं पा रहे है या आप अपने पार्टनर को बहुत प्यार करते है लेकिन आपको जताना नहीं आता है या आप उन्हें समझा नहीं पा रहे है तो मैं आपको कुछ ऐसी छोटी छोटी टिप्स बताऊंगा यदि आप इन टिप्स को आजमाते है तो मुझे पक्का यकीन है आपका पार्टनर आपको माफ़ कर देगा और आप अपने पार्टनर के दिल मैं पहले से अधिक जगह बना पयोगे | जो टिप्स मैं आपको बताऊंगा वो बहुत ही साधारण सी टिप्स है आपको कुछ ज्यादा नहीं करना वस धीरे धीर समयानुसार उन टिप्स को अप्लाई करते रहे...
किसी भी रिश्ते की डोर भरोसे पर टिकी होती है बात कुछ भी हो यदि आपने अपने पार्टनर की नजरो मैं अपना भरोसा खो दिया तो उस रिश्ते को संभाल पाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है | इसलिए आप अपने रिश्तो की मर्यादाओं को समझे और अपने पार्टनर को भी समझे और उनकी नजरो मैं अपना भरोसा कभी खत्म होने न दें |
अगर आपने अपने पार्टनर का दिल तोडा है तो अपनाये ये टिप्स
1 . माफ़ी मांगे
अगर आपने अनजाने में अपने पार्टनर का दिल तोडा है और आप उनके बिना नहीं रह पा रहे है तो आप सबसे पहले उनके सामने जाकर उनसे माफ़ी मांग ले | माफ़ी मांगने से कभी कोई छोटा नहीं होता है और आप अपने पार्टनर के बिना रह भी नहीं सकते इसलिए बात बढ़ाने से बेहतर है आप उनसे माफ़ी मांग ले मुझे पक्का यकीन यकीन है वो तुम्हे जरूर माफ़ कर देंगे/देंगी |
2 . अपनी भावनाओं को उनके सामने व्यक्त करें
अगर आपका पार्टनर भी आपसे उतना ही प्यार करता है जितना तुम उनसे करते हो तो आपका पार्टनर आपको जल्दी ही माफ़ कर देंगे और तुम अपनी भावनाओं को उनके सामने व्यक्त करें | आप उनके सामने इस तरह से बर्ताप करें की आपको आपकी गलती का अहसास हो रहा है और आप उनके बिना जी नहीं सकते है |
3 . जिंदगी से जुडी छोटी और बड़ी सभी बातो को उनसे शेयर करें
अगर आप अपने साथी के दिल में पहले जैसी जगह बनाना चाहते है उनका विश्वास जीतना चाहते है तो आप उनको अपनी जिंदगी से जुडी हर बात उनके साथ शेयर करे कभी भी किसी भी बात की प्राइवेसी न रखे | आपका पार्टनर आपकी बातो को जरूर समझ पायेगा और उनको आपके ऊपर यकीन होने लग जायेगा की आप उनके साथ भविष्य में कभी भी ऐसा नहीं करेंगे |
4 . अपने पार्टनर को समय दें
आप अपने पार्टनर को समय जरूर दें उनके साथ घूमे फिरे उनसे हंसी मजाक करें ताकि वो भी आपकी अहमियत को समझ सके और वो भी आपके साथ कभी भी बुरा व्यवहार करने के बारें में न सोचे |